शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने लगाई 500 अंकों की छलांग

Webdunia
मंगलवार, 7 जनवरी 2020 (10:58 IST)
मुंबई। बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सेंसेक्स सूचकांक में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 500 अंकों की तेजी देखने को मिली। कारोबारियों के मुताबिक वैश्विक निवेशकों ने इस अनुमान पर दांव लगाया कि पश्चिम एशिया में तनाव अब और नहीं बढ़ेगा।
ALSO READ: 2019 में शेयर बाजार ने आईपीओ से जुटाए 12362 करोड़ रुपए
मजबूत संकेतों के चलते 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक में 512 अंकों की तेजी के साथ 41,189 पर पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 143.4 अंकों की तेजी के साथ 12,136 पर था।
 
सेंसेक्स में सबसे अधिक तेजी एचडीएफसी बैंक में देखने को मिली। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, एसबीआई और एक्सिस बैंक में भी हरे निशान में कारोबार हो रहा है। दूसरी ओर टेक महिंद्रा, टीसीएस, इंफोसिस और एचसीएल टेक में गिरावट देखने को मिली। पिछले सत्र में सोमवार को सेंसेक्स में 787.98 अंकों की गिरावट और निफ्टी में 233.60 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख