प्रदेश भर में 100 शहरी स्थानीय निकायों के लिए चुनाव हुए हैं जिनमें 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद और 46 नगर पंचायतें शामिल हैं। शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव में कुल 5,405 उम्मीदवार चुनावी रण में हैं जिनमें से 72 उम्मीदवार मेयर पद के लिए, 445 नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष और 4888 नगर पार्षद पद के लिए मैदान में हैं। लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तरह इन चुनावों में भी चिरप्रतिद्वंद्वी भाजपा और कांग्रेस सीधी टक्कर में हैं। मतों की गिनती 25 जनवरी को होगी।(भाषा)