गुमशुदगी की रिपोर्ट : दरअसर, आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले का रहने वाला गुरु मूर्ति (45) सेना से रिटायर होने के बाद हैदराबाद स्थित डीआरडीओ में सुरक्षा गार्ड के रूप नौकरी कर रहा था। वह अपनी पत्नी माधवी (35) और 2 बच्चों के साथ मीरपेट के न्यू वेंकटेश्वरा नगर में रहता था। इसी बीच, गुरु मूर्ति ने 18 जनवरी को माधवी के परिजनों को जानकारी दी कि वह लापता हो गई है। इसके बाद माधवी के परिजनों ने मीरपेट पुलिस स्टेशन में माधवी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस बीच, आरोपी ने भ्रमित करने के लिए पत्नी की तलाश में सहयोग भी दिया।
ALSO READ: Delhi Police का गैंगस्टरों पर शिकंजा, ऑपरेशन कवच के दौरान 500 से ज्यादा अपराधी दबोचे