सोनू-मोनू आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने के के साथ ही ईंट-भट्टा कारोबार से भी जुड़े हैं। उन्होंने हेमजा गांव के मुकेश को अपना मैनेजर बनाया था। आरोप है कि उसने सोनू-मोनू के लगभग 65 लाख रुपए का गबन किया है। इसके बाद सोनू-मोनू गैंग ने मुकेश के घर पर ताला लगा दिया था। बताया जा रहा है कि इसी ताले की वजह से अनंत सिंह की मामले में एंट्री हुई।
इसी बात की शिकायत मुकेश ने अनंत सिंह से की थी। पुलिस की मदद से ताला खुलवाया गया। ताला खुलने के बाद अनंतसिंह मुकेश के घर पहुंचे। यहां पहले से मौजूद सोनू मोनू से उनकी बहस हुई। इस मामले में नौरंगा में दोनों गुटों में जमकर फायरिंग हुई। पुलिस ने इस मामले में 3 एफआईआर दर्ज की थी। मुकेश और उसकी पत्नी की शिकायत पर सोनू मोनू के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। अनंतसिंह पर पंचमहला थाने में सोनू मोनू की मां के साथ ही थानेदार ने भी मुकदमा दर्ज कराया है।