अंबाला में दर्दनाक हादसा, वैष्णो देवी जा रहे 7 श्रद्धालुओं की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 24 मई 2024 (09:42 IST)
Haryana accident : हरियाणा के अंबाला में शुक्रवार तड़के एक मिनीबस और ट्रक की टक्कर में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल हो गए। मिनीबस में उत्तर प्रदेश के लगभग 30 लोग सवार थे और जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी मंदिर जा रहे थे।
 
पुलिस ने बताया कि हादसा अंबाला छावनी के नजदीक मोहरा गांव के पास उस समय जब हाइवे पर ट्रक ने एकाएक ब्रेक लगा दिया। इस वजह से पीछे से आ रही मिनी बस उससे जा भिड़ी।
 
 
बताया जा रहा है कि मिनी बस में सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख