वीडियो में कैद 'भूत', बेंगलुरू की सड़कों पर डराती थीं लड़कियों की प्रेत आत्माएं
बुधवार, 13 नवंबर 2019 (15:50 IST)
बेंगलुरू में सड़कों पर गुजरने वाले लोगों को लड़कियों की प्रेत आत्माएंडराती थीं। लोगों में सड़कों पर निकलने में खौफ था। लोगों ने पुलिस को शिकायत की और इन 'यू ट्यूबर भूतों' को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, यू-ट्यूबर भूतों की वेशभूषा बनाकर सड़क पर गुजर रहे लोगों को डराते थे और परेशान होते लोगों के वीडियो बनाकर अपलोड करते थे। बेंगलुरु पुलिस के पास जब इसकी शिकायत पहुंची तो उसने मौके से 7 यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए लोग रात में बेंगलुरु के रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को जबरन रोकते थे और भूतों का गेटअप पहनकर में उन्हें डराते थे। पुलिस ने इन्हें 11 नवंबर को जमानती धाराओं के गिरफ्तार किया गया था। इन्हें जमानत दे दी गई।
पैसा कमाने के लिए बनाते हैं प्रैक वीडियो : आजकल के युवा यूट्यूब और अन्य सोशल और वीडियो ऐप पर प्रैंक वीडियो बनाकर पैसा कमाते हैं। लेकिन यह प्रैंक वीडियो किसी के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है। कुछ पैसों के लिए अपनी या लोगों की जान के साथ खिलवाड़ जायज नहीं कहा जा सकता है। (Image courtesy: YouTube)