अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, जिन 31 लोगों का इलाज किया गया है उनमें से ज्यादातर मामूली तौर पर जले हैं। 7 लोग गंभीर रूप से जले हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार, उनमें से एक का अंगूठा और तर्जनी गंभीर रूप से जला है और दोनों उंगलियों को आंशिक रूप से काटना पड़ा।
केएमसीएच के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया, यह युवक एक हाथ में देसी पटाखा रखे हुए था और इसमें आग लगाकर इसे फेंकना चाहता था, दुर्भाग्य से यह पटाखा हाथ में फट गया और उसकी दो उंगलियां गंभीर रूप से जल गईं।