संदीप कुमार की पत्नी ने पति को बताया निर्दोष

रविवार, 4 सितम्बर 2016 (21:54 IST)
नई दिल्ली। सीडी कांड में फंसने के बाद गिरफ्तार हुए दिल्ली के पूर्व मंत्री संदीप कुमार की पत्नी ऋतु ने अपने पति को निर्दोष बताया है।    
ऋतु ने एक निजी टेलीविजन चैनल को दिए साक्षात्कार में रविवार को कहा कि उनके पति निर्दोष हैं। उन्होंने कहा, संदीप को साजिशन फंसाया गया है, लेकिन इस वक्त पूरा परिवार संदीप के साथ है। उन्होंने उस सेक्स सीडी को गलत बताते हुए कहा कि सीडी में दिख रहा शख्स संदीप नहीं है और वह अपने पति को बेगुनाह साबित करने का हरसंभव प्रयास करेंगी।
    
ऋतु ने संदीप को आम आदमी पार्टी (आप) की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किए जाने के बारे में कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, मैं नहीं जानती कि मेरे पति को पार्टी से क्यों निकाला गया।
 
उल्लेखनीय है कि कथित सेक्स सीडी के सामने आते ही राजधानी की सियासत में हड़कंप मच गया था। आनन-फानन में संदीप को मंत्री पद से हटा दिया गया। बाद में उन्हें पार्टी से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें