चीमा के साथ पार्टी विधायक बुध राम, कुलवंत पंडोरी, मंजीत सिंह बिलासपुर, दिनेश चड्ढा, नरिंदर कौर भराज, रमन अरोड़ा, पुष्पिंदर सिंह हैप्पी, कुलजीत सिंह रंधावा और लाभ सिंह उगोके डीजीपी के कार्यालय गए और इसकी शिकायत की।
क्या बोले सीएम भगवंत मान : इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि भाजपा का ऑपरेशन लोटस पहले दिल्ली में विफल रहा था, जहां वह आप विधायकों को नहीं खरीद सकी थी। मान ने एक वीडियो संदेश में कहा अब, उन्होंने पंजाब में 6-7 विधायकों से संपर्क करने की कोशिश की है। विधायकों को पैसे की पेशकश की गई थी।
भाजपा ने बताया मजाक : भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने आरोपों को सबसे हास्यास्पद मजाक बताते हुए आरोपों की CBI जांच कराने की मांग की। यह सबसे हास्यास्पद मजाक है कि आप पंजाबियों से खेल रही है क्योंकि वे लोगों का ध्यान उस घोर भ्रष्टाचार से हटाना चाहते हैं जो आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब में शराब नीति में किया है। चुग ने कहा कि 'फर्जी कॉल' के आधार पर शिकायत लेकर डीजीपी के पास जाकर आप सरकार घटिया और भ्रामक राजनीति कर रही है, जो आने वाले समय में पंजाब के लिए आपदा साबित होगी।