अधिवेशन में किरणमय नंदा, नरेश अग्रवाल, रेवती रमण सिंह और रामगोविन्द चौधरी समेत सपा के तमाम वरिष्ठ नेता, ज्यादातर विधायक और विधान परिषद सदस्य तथा जिलों के पदाधिकारी शामिल हुए। इससे जाहिर हो गया कि सपा अब वास्तविक रूप से टूट चुकी है, बस, औपचारिकता भर बाकी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद अखिलेश ने अपने पहले आदेश में विधान परिषद सदस्य नरेश उत्तम पटेल को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया।