भारी कोहरे के कारण श्रीनगर हवाईअड्डे की सभी उड़ानें रद्द

सोमवार, 9 दिसंबर 2019 (23:20 IST)
श्रीनगर। कश्मीर घाटी में घने कोहरे से निम्न दृश्यता के चलते श्रीनगर हवाई अड्डे पर सोमवार को लगातार तीसरे दिन उड़ान परिचालन निलंबित रहा और घाटी से सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। हवाईअड्डे पर दृश्यता केवल 100 से 500 मीटर तक ही थी, जबकि विमान परिचालन के लिए आवश्यक निम्न दृश्यता 1000-2000 मीटर होनी चाहिए।

भारतीय विमानपत्तनम प्राधिकरण (एएआई) के अधिकारी ने कहा, श्रीनगर हवाई अड्डे पर लगातार तीसरे दिन सोमवार को सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। उन्होंने कहा कि हवाईअड्डे पर घने कोहरे से दृश्यता कम हो गई, जो विमान परिचालन के लिए अनूकूल नहीं है।

अधिकारी ने कहा, हवाईअड्डे पर दृश्यता केवल 100 से 500 मीटर तक ही थी, जबकि विमान परिचालन के लिए आवश्यक निम्न दृश्यता 1000-2000 मीटर होनी चाहिए। इसलिए सोमवार को कुल 26 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। हवाई अड्डे पर पिछले 4 दिनों से उड़ान परिचालन बुरी तरह प्रभावित है।

शुक्रवार को कई उड़ानें रद्द कर दी गई थीं, जबकि शनिवार और रविवार को भी किसी उड़ान का परिचालन नहीं हुआ। रविवार को घाटी के ज्यादातर हिस्सों के घने कोहरे में लिपटे होने के कारण दृश्यता घट गई। इससे खासकर वाहन चालकों को बड़ी परेशानी हुई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी