उन्होंने कहा कि एसएएसबी ने यूटीएयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और ग्लोबल वेक्ट्रा हेलीकॉर्प लिमिटेड को नीलग्राथ-पंजतरनी-नीलग्राथ सेक्टर और हिमालयन हेलीसर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को पहलगाम-पंजतरनी-पहलगाम सेक्टर के लिए सेवा प्रदाता के तौर पर चुना है। यात्रा 29 जून से शुरू हो रही है, जो 7 अगस्त रक्षाबंधन तक चलेगी। (एजेंसी)