अमृतपाल सिंह पर हो सकता है हमला, पंजाब पुलिस का अलर्ट

Webdunia
शुक्रवार, 3 मार्च 2023 (10:30 IST)
नई दिल्‍ली। पंजाब को एक बार फिर से सुलगाने की साजिश हो रही है। खुफिया सूत्रों के अनुसार वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल सिंह पर हमला हो सकता है और यह हमला देश विरोधी तत्व कर सकते हैं ताकि उसके समर्थक भड़कें। यह हमला कौन करेगा, इस बारे में स्‍पष्‍ट इनपुट नहीं है।

ALSO READ: पंजाब में खालिस्‍तानी खतरे का अलार्म, अब अमृतपाल की हरकत ने बढ़ाया टेंशन
केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने कहा है कि अमृतपाल पर हमले की आशंका है और इस संबंध में पंजाब पुलिस को अलर्ट जारी किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय में गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच पंजाब की कानून व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों को लेकर हो रही है। बैठक में अमृतपाल सिंह भी एक मुद्दा है।
 
केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने अपने अलर्ट में कहा है कि संस्था 'वारिस पंजाब दे' के जितने भी जिला प्रेसिडेंट हैं, उनको आने वाले फंड्स की जांच हो। पंजाब पुलिस के साथ-साथ अन्य एजेंसी को कहा गया है कि वह जिला अध्यक्ष को जो फंड आ रहा है, वह कहां से आ रहा है? कैसे आ रहा है? किसकी मार्फत आ रहा है? इस बाबत पूरी जानकारी जुटाकर खुफिया एजेंसियों के साथ साझा करें।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख