जिन अधिकारियों के खिलाफ छापे की कार्रवाई की गई है, उनमें एमएल पांडेय, एडिशनल डायरेक्टर समाज कल्याण विभाग, रामेश्वर प्रसाद वर्मा, एसडीओ फारेस्ट, कोरिया, श्रवणसिंह को-ऑपरेटिव सोसायटी, जांजगीर चांपा, एके तंबोली सहायक खाद्य अधिकारी, शालिगराम वर्मा, कृषि विभाग, डॉ. पुनीत सेठ, भिलाई (सूर्या विहार), सुभाष गंजीर, जिला शिक्षा अधिकारी, दंतेवाड़ा, प्रदीप गुप्ता और अविनाश गुंजाल, बिलासपुर।
छापे की कार्रवाई बस्तर, कोरिया, बिलासपुर, जांजगीर चांपा, दुर्ग और रायपुर जिलों में की गई है। बताया जाता है कि एसीबी के दल में 10 डीएसपी और 25 टीआई शामिल हैं।