अर्पणा के बाद अब शिवपाल मिल सकते हैं योगी से!

अवनीश कुमार

बुधवार, 5 अप्रैल 2017 (00:00 IST)
लखनऊ। कहते हैं कि राजनीति में कब क्या हो जाए इसका कोई भी आकलन नहीं कर सकता है क्योंकि राजनीति में सब कुछ जायज होता है। ऐसा ही कुछ इस समय उत्तर प्रदेश की राजनीति में देखने को मिल रहा है, जहां एक तरफ विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के आला नेता व समाजवादी पार्टी के आला नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते नजर आ रहे थे तो वही चुनाव के नतीजे आने के बाद जहां भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की सत्ता में काबिज हो गई। 
 
दूसरी तरफ अंतर्कलह से जूझ रही समाजवादी पार्टी आज भी अपनों से लड़ती नजर आ रही है जिसका अनुमान कुछ ऐसे लगाया जा सकता है कि जहां सत्ता में आते ही भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश की कमान सौंपी ही थी कि वही समाजवादी पार्टी हार का आकलन कर भी न पाई थी कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू अर्पणा यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने गेस्ट हाउस पहुंच गई और कुछ ही दिन बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अर्पणा यादव के गौशाला का निरीक्षण करने भी पहुंच गए।
 
सबसे खास बात तो यह रही कि मौके पर अर्पणा यादव के साथ खुद प्रतीक यादव भी मौजूद थे और जब इस बारे में पत्रकारों ने अर्पणा यादव से पूछा कि क्या वह भारतीय जनता पार्टी में जाने का मन बना रही हैं? उन्होंने स्पष्ट रूप में मना तो कर दिया। वे हार का जिम्मेदार अपनों को ही बता रहीं हैं। अभी समाजवादी पार्टी की बहू की इतनी नजदीकी योगी आदित्यनाथ के होने का जवाब आम जनता से लेकर मीडिया तक ढूंढने में जुटी थी कि सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा जल्दी ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात कर सकते हैं। हर आदमी इस मुलाकात का मायने अपने-अपने तरह से लगा रहा है लेकिन यह तो आने वाला समय ही बताएगा इन मुलाकातों के पीछे ऐसा कौनसा राज है जो अभी छुपा हुआ है।

वेबदुनिया पर पढ़ें