अररिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंजनी कुमार ने गुरुवार को बताया कि एएसआई का नाम राजीव रंजन है। उन्होंने बताया कि फूलकाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में देर रात एक पुलिस दल द्वारा पकड़े गए अपराधी अनमोल यादव को छुड़ाने के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने धक्का-मुक्की की। उन्होंने बताया कि इस घटना में एएसआई राजीव रंजन गिरकर बेहोश हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।