असम में भूकंप के हल्के झटके

शनिवार, 22 अक्टूबर 2016 (16:47 IST)
नई दिल्ली। असम के नौगांव जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भारतीय मौसम विभाग ने यहां बताया कि भूकंप नौगांव जिले में सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर आया। 
इसका केंद्र 26.2 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 92.7 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था।

रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.9 आंकी गई है। उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र जमीनी स्तह से 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें