जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव जल्द, आज होगी परिसीमन आयोग की बैठक

गुरुवार, 5 मई 2022 (11:53 IST)
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव जल्‍द होंगे। चुनाव को लेकर परिसीमन आयोग का काम लगभग पूरा हो गया है।ऐसा माना जा रहा है कि जम्मू में 43 सीटें होंगी, जबकि कश्मीर घाटी से 47 सीटें निर्धारित की गई हैं।

खबरों के अनुसार, आज चुनाव आयोग को परिसीमन आयोग अपनी रिपोर्ट सौंप सकता है। इसके पीछे वजह ये है कि 6 मई को परिसीमन आयोग का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इस संबंध में आज परिसीमन आयोग की बैठक भी होने जा रही है। माना जा रहा है कि परिसीमन में भारी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

नए विधानसभा में कश्मीरी पंडितों के लिए आरक्षित सीटें होंगी जिन पर कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधियों को मनोनीत किया जाएगा। गौरतलब है कि कुल 90 सीटों में अनुसूचित जनजाति के लिए 9 और अनुसूचित जाति के लिए 7 सीट का प्रावधान है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी