कानपुर पहुंचे चौकी इंचार्ज व हेड कांस्टेबल का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि चौकी इंचार्ज की स्थिति गंभीर है, वहीं हेड कांस्टेबल को हल्की-फुल्की चोट आई है और अब पूरे तरीके से सामान्य है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना रसूलाबाद के अंतर्गत पड़ने वाले गांव भीखदेव में शनिवार देर रात पति-पत्नी के बीच हो रहे विवाद की जानकारी होते ही चौकी इंचार्ज गजेंद्र पाल सिंह और हेड कांस्टेबल समर सिंह पति-पत्नी के विवाद को सुलझाने के लिए गांव में गए थे।
जब तक पुलिस वाले कुछ समझ पाते तब तक ईंट-पत्थर की चपेट में आकर चौकी इंचार्ज गजेंद्र पाल सिंह और हेड कांस्टेबल समर सिंह बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस वालों पर हो रहे हमले की जानकारी जब उच्च अधिकारियों को मिली तो अधिकारियों के निर्देश पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया, लेकिन इस दौरान हमलावर मौका पाकर फरार हो गए।
पुलिस ने घायल बुरी तरह से घायल हुए चौकी इंचार्ज गजेंद्र पाल सिंह और हेड कांस्टेबल समर सिंह को प्राथमिक उपचार के लिए सीएससी ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देते हुए दोनों ही पुलिसकर्मी को कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल भेज दिया। कानपुर पहुंचे पुलिसकर्मियों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि चौकी इंचार्ज को हेड इंजरी हुई है, लेकिन खतरे से बाहर है, जबकि हेड कांस्टेबल की चोटें सामान्य हैं।
पूरे घटनाक्रम को लेकर कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम ने बताया कि पुलिस पर हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।घटना को अंजाम देकर सभी फरार हैं, जल्द ही सबको पकड़कर कार्यवाही की जाएगी।