कोलकाता के बड़ा बाजार में लगी आग, कोई हताहत नहीं

रविवार, 10 फ़रवरी 2019 (23:26 IST)
कोलकाता। कोलकाता में रविवार की शाम में बड़ा बाजार के एक गोदाम में आग लग गई। अग्निशमन के सूत्रों ने बताया कि दमकल की 5 गाड़ियां आग पर 1 घंटे में काबू पाने पर कामयाब रहीं और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
 
उन्होंने बताया कि 186, जमुनालाल बजाज स्ट्रीट की एक इमारत की पहली मंजिल पर रात करीब 8 बजकर 30 मिनट पर आग भड़क उठी। सूत्रों ने बताया कि हम प्राथमिक तौर पर आग पर काबू पाने में कामयाब रहे और हमारे कर्मी इमारत के अन्य हिस्सों में लगी छोटी-छोटी आग को बुझा रहे हैं।
 
अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अग्निशमन अभियान की निगरानी की। गोदाम में कपड़े रखे थे और आग से हुई क्षति का अंदाजा अभी नहीं लगा पाया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी