अधिकारी ने बताया कि हमने आवासीय परिसर के अधिकारियों से सीवेज पाइप और सेप्टिक टैंक की जांच में मदद करने का अनुरोध किया था। उन्होंने बताया कि कोलकाता पुलिस की आपदा प्रबंधन टीम ने मंगलवार को राजरहाट के निकट एक मनोरंजन पार्क से सटी बागजोला नहर में तलाशी फिर शुरू की। तलाशी में मदद के लिए ड्रोन भी तैनात किए गए हैं।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस अपराध को अंजाम दिए हुए एक पखवाड़ा से अधिक समय हो गया है। शव को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दिया गया था और इस बात की पूरी आशंका है कि उन्हें जलीय जीवों ने खा लिया होगा। बागजोला नहर का पानी गंदा है और शवों के अंग बहाव में बह गए होंगे। नहर से शव के टुकड़ों तथा हत्या में प्रयुक्त हथियारों को ढूंढने के लिए गोताखोरों को लगाया गया है।
उन्होंने कहा कि यदि शरीर के अंग नहीं मिलते हैं, तो हम रक्त के नमूनों का डीएनए परीक्षण कराएंगे और पहचान स्थापित करने के लिए अनार के परिवार के सदस्यों में से किसी एक के डीएनए के साथ इसका मिलान करेंगे और इसके अनुसार मामले में जांच आगे बढ़ेगी। अनार की मौत की जांच के लिए ढाका पुलिस की तीन सदस्यीय टीम कोलकाता शहर में है। (भाषा)