गुजरात : CM पटेल के कार्यक्रम में ले रहे थे झपकी, भुज नगर पालिका अधिकारी निलंबित

रविवार, 30 अप्रैल 2023 (18:44 IST)
Bhuj municipality officer suspended : गुजरात के कच्छ जिले में भुज नगरपालिका के मुख्य अधिकारी को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की मौजूदगी वाले एक कार्यक्रम के दौरान झपकी लेने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि जिगर पटेल को राज्य के शहरी विकास और शहरी आवास विभाग द्वारा शनिवार शाम को निलंबित कर दिया गया। भुज के कार्यक्रम में पटेल सोते हुए दिखे थे। पटेल के सोने का फुटेज सामने आया था।

अधिकारी ने कहा, घोर लापरवाही और कर्तव्य के प्रति समर्पण की कमी के लिए उन्हें निलंबित करने का आदेश गुजरात सिविल सेवा (अनुशासन और अपील) नियमावली, 1971 के नियम 5 (1) (ए) के तहत जारी किया गया। उनके आचरण और चूक के कारण अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पटेल ने कच्छ में भूकंप प्रभावित लगभग 14000 लोगों के पुनर्वास के लिए आवास के स्वामित्व के दस्तावेज वितरित किए।

कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया था, (2001 के) भूकंप के बाद बहुत बड़े पैमाने पर प्रभावित लोगों का पुनर्वास किया गया। (प्रधानमंत्री) नरेंद्र भाई मोदी जी का भी कच्छ से गहरा लगाव है। उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में कच्छ अनेक कठिनाइयों से निकलकर विकास पथ में अग्रणी बना है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी