गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा हादसा, 3 मंजिला इमारत गिरने से मचा हड़कंप
गुरुवार, 11 मई 2023 (23:39 IST)
Gujarat News : गुजरात के अहमदाबाद के वेजलपुर इलाके में गुरुवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां एक 3 मंजिला इमारत गिर गई। इससे मौके पर हड़कंप मच गया।सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंच गई है। मलबे में दबे लोगों के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
खबरों के अनुसार, पुलिस और दमकल कर्मियों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है। बिल्डिंग के मलबे में चार लोग दबे हुए हैं। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अब तक कुल 26 लोगों को रेस्क्यू किया गया है।
अग्निशमन अधिकारी जयेश खड़िया के अनुसार, घटनास्थल पर हमारे पहुंचने से पहले ही 23 लोग सुरक्षित निकल चुके थे और फंसे 3 लोगों को हमने निकाला है। आशंका जताई जा रही है कि चार से पांच लोग मलबे में दब गए हैं।
अहमदाबाद में सितंबर 2022 में भी ऐसा ही एक हादसा हुआ था था, उस दौरान एक निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरने से 7 मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ था।
Edited By : Chetan Gour