महाराष्‍ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार को बड़ा झटका, 1000 करोड़ की संपत्ति सीज करने का नोटिस

मंगलवार, 2 नवंबर 2021 (12:44 IST)
मुंबई। महाराष्‍ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार को मंगलवार को उस समय बड़ा झटका लगा जब आयकर विभाग ने अजित पवार की 1000 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी कर दिया है।
 
आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार से जुड़ी करोड़ों रुपए की संपत्ति कुर्क की। बेनामी संपत्ति अधिनियम के तहत यह संपति कुर्क की गई। इसमें 1 चीनी फैक्ट्री, दक्षिण दिल्ली में एक फ्लैट, गोवा में संपत्ति, और निर्मल बिल्डिंग में एक संपत्ति शामिल है।
 
बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग ने टैक्स चोरी के मामले में अजित पवार की यह संपत्ति कुर्क की गई।
 
उल्लेखनीय है कि पूर्व महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई में उनके कार्यालय में 12 घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी