बाढ़ का कहर, पानी में बह गईं किताबें, अब छात्र कैसे करेेेेगा पढ़ाई?

Webdunia
मंगलवार, 23 जुलाई 2019 (17:10 IST)
बिहार में बाढ़ का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। लगातार हुई भारी बारिश की वजह से राज्य में कई स्थानों पर जीवन अस्त व्यस्त हो गया। कई घर ढह गए, कई स्कूलों में अभी भी पानी भरा हुआ। यहां तक कि कई बच्चों की किताबें भी पानी में बह गईंं।
 
जयराम यादव नामक एक छात्र के हवाले से एएनआई ने ट्वीट कर बताया कि वह परीक्षा की तैयारी कर रहा था लेकिन अब उसके पास एक भी किताब नहीं बची है। 
 
जयराम ने बताया कि बारिश की वजह से उसका घर ढह गया और उसे यह भी नहीं पता कि अब वह अपनी पढ़ाई कैसे जारी रख सकेगा?

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख