थाने से बड़ी मात्रा में स्प्रिट के कंटेनर गायब है। इसकी सूचना ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग के मुख्य सचिव केके पाठक को भी दी है। जांच में खुले कंटेनर बरामद हुए हैं लेकिन इसमें से बड़ी मात्रा में स्प्रिट गायब है। दावा किया जा रहा है कि थाने में रखी अवैध स्प्रिट को चोरी से शराब कारोबारियों को बेच दिया गया, जिससे तैयार जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो गई।
इधर विपक्ष ने भी इस मामले में नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं नीतीश का कहना है कि जहरीली शराब से शुरू से लोग मरते हैं। सबको अलर्ट रहना चाहिए, क्योंकि जब शराब बंदी है तो खराब शराब मिलेगी ही। जो शराब पियेगा वो मरेगा।