रामगढ़ (झारखंड)। आजसू पार्टी की उम्मीदवार सुनीता चौधरी ने 21970 मतों के अंतर से संप्रग समर्थित कांग्रेस के प्रत्याशी बजरंग महतो को हराकर गुरुवार को झारखंड की रामगढ़ सीट का उपचुनाव जीत लिया। मतगणना पूरी होने के बाद निर्वाचन आयोग ने कहा कि भाजपा के साथ मिलकर उपचुनाव में उतरी आजसू पार्टी को 1,15,669 वोट मिले जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस को 93,699 मत मिले।