परिजनों ने शुक्रवार को बताया कि वाघेला यहां सेक्टर 21 के पंचशील पार्क सोसायटी स्थित अपने आवास के बाहर गुरुवार को दोपहर निकले थे और इसी दौरान सड़क पर मौजूद एक गाय ने उन पर हमला कर दिया। उनके सीने की कम से कम दो पसलियां टूट गई हैं और अंदर रक्तस्राव भी हुआ है। रक्त का थक्का जमने पर उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। वह अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं।