शिवाजी की जन्म तारीख पर बवाल, भाजपा विधायक ने की यह मांग

शनिवार, 16 दिसंबर 2017 (07:30 IST)
नागपुर। भाजपा विधायक सुरेश हलवंकर ने महाराष्ट्र विधानसभा में मांग की कि इतिहासकारों की एक समिति का गठन किया जाये जो मराठा योद्धा महाराज शिवाजी की जन्म की तारीख की समीक्षा करे। इसे लेकर सदन में काफी बहस भी हुई।
 
शिवाजी के जन्म की तारीख को लेकर विवाद काफी पुराना है। सत्ताधारी गठबंधन सहयोगी शिव सेना और कुछ दक्षिण पंथी संगठन हिंदू कैलेंडर के मुताबिक उनकी जयंती मनाते है, राज्य सरकार 19 फरवरी को 17वीं शताब्दी के शासक के जन्म की आधिकारिक तारीख के तौर पर मान्यता देती है।
 
हलवंकर ने सदन में कहा कि लोगों की भावनाओं और हाल में सामने आए कुछ साक्ष्यों को मानें तो ज्यादा प्रमाणिक तारीख आठ अप्रैल लगती है। मुझे लगता है कि राज्य सरकार को मौजूदा जन्मतिथि की समीक्षा के लिए विशेषज्ञों की एक नई समिति गठित करनी चाहिए। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी