नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने एक कार्यक्रम के दौरान सनसनीखेज बयान देते हुए कहा कि जो वंदे मातरम् कहने में संकोच करते हों। भारत माता की जय कहने में जिनका सीना चौड़ा न होता हो दर्द सा महसूस होता हो, जो गऊ माता को भी न मानते हों, उनकी हत्या करते हों, मैंने वादा किया था, ऐसे लोगों के हाथ पैर तुड़वा दूंगा’।
इस दौरान खतौली विधानसभा से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने मंच से गो-माता पर बोलना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि 'जो गो-माता को माता न मानते हों और उनकी हत्या करते हों, तो मैंने वादा किया था कि ऐसे लोगों के हाथ पैर तुड़वा दूंगा।'