उम्मीदवारों की गुरुवार को जारी सूची में शामिल 5 विधायकों दिनेश सिंह बब्बू, सीमा कुमारी, अश्विनी शर्मा, केडी भंडारी और सुखजीत कौर साही को क्रमश: सुजानपुर, भोआ, पठानकोट, जालंधर उत्तर एवं दसुआ निर्वाचन सीटों से मैदान में उतारा गया है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ अमृतसर मध्य से चुनाव लड़ेंगे।