तमिलनाडु में पटाखा दुकान में विस्‍फोट, 5 लोगों की मौत

Webdunia
गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021 (19:32 IST)
कल्लाकुरिची (तमिलनाडु)। तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले के शंकरपुरम कस्बे में एक पटाखा दुकान में भीषण आग लग गई और इससे 5 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कई लोग झुलस भी गए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

खबरों के अनुसार, पटाखा दुकान में धमाका होने से कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 10 लोग घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में कल्लाकुरिची अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री एमके स्टालिन ने इस घटना पर दुख जताया। उन्‍होंने मरने वालों के परिजनों के लिए 5-5 लाख और आपातकालीन वार्डों में इलाज करा रहे घायलों के लिए 1 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख