शाहरुख को बीएमसी का झटका, तोड़ा रेड चिलीज का कैंटीन

शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2017 (08:03 IST)
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगपालिका (बीएमसी) ने गोरेगांव में स्थित बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज की 2,000 वर्ग फुट में बने भोजनालय को तोड़ दिया।
 
नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि तोड़फोड़ की कार्रवाई चौथी मंजिल पर की गई जहां पर रेड चिल्लीज प्रोड्क्शन के कर्मचारियों के लिए अवैध तरीके से कैंटीन बनाई गई थी, जो गोरेगांव पश्चिम में डीएलएच मैक्स इमारत में स्थित है। उन्होंने कहा कि 2,000 फुट के ढांचे को तोड़ा गया है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें