40 घंटे बाद भी खोज एवं बचाव अभियान जारी : एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने कहा कि बुधवार सुबह खोज और बचाव अभियान के दौरान घाटकोपर में घटनास्थल पर मामूली तौर पर आग लग गई जिस पर वहां तैनात दमकलकर्मियों ने तुरंत काबू पा लिया। अधिकारियों ने बताया कि घटना के 40 घंटे बाद भी खोज एवं बचाव अभियान जारी है। मुंबई के घाटकोपर इलाके में सोमवार को धूलभरी आंधी और बेमौसम बारिश के कारण एक पेट्रोल पंप पर लगा अवैध होर्डिंग गिर जाने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 75 लोग घायल हो गए थे।(भाषा)