पंजाब के तरनतारन से BSF ने बरामद किए 2 किग्रा से अधिक हेरोइन व ड्रोन

मंगलवार, 6 दिसंबर 2022 (14:57 IST)
चंडीगढ़। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब के तरनतारन जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक गांव से एक ड्रोन और 2 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की है। ये बीते कुछ दिनों में चौथा मामला है। अधिकारियों ने यह जानकारी मंगलवार को दी। पिछले कुछ दिनों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन की गतिविधियां तेज हो गई हैं।
 
जवानों ने सोमवार रात 8.56 बजे पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन की आवाज तब सुनी, जब वह कालिया गांव के ऊपर उड़ रहा था। अधिकारियों ने कहा कि कर्मियों ने उस दिशा में गोलीबारी की और तलाशी के दौरान पीले रंग की प्लास्टिक की थैली में लिपटी 2.47 किलोग्राम हेरोइन बरामद की।
 
जवानों ने मंगलवार सुबह एक और तलाशी अभियान चलाया जिसके दौरान उन्हें टूटा हुआ ड्रोन खेत में पड़ा मिला। अधिकारी ने कहा कि बीएसएफ के जवानों ने एक बार फिर तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया। पिछले कुछ दिनों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन की गतिविधियां तेज हो गई हैं।
 
मालूम हो कि बीएसएफ ने सोमवार को अमृतसर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक ड्रोन और एक पैकेट हेरोइन बरामद कर सीमापार से मादक पदार्थों की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया था। साथ ही रविवार को तरनतारन जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 3 किलो हेरोइन के साथ एक ड्रोन बरामद किया गया था। बीएसएफ जवानों ने 3 दिसंबर को करीब 25 किलोग्राम हेरोइन बरामद की जिसे पाकिस्तानी ड्रोन ने फाजिल्का जिले में गिराया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी