बड़ी खबर, कमलनाथ सरकार गिराने के लिए BJP ने BSP विधायक को दिया 50 करोड़ और मंत्री पद का ऑफर

विशेष प्रतिनिधि

सोमवार, 27 मई 2019 (20:29 IST)
भोपाल। लोकसभा चुनाव के बाद मध्यप्रदेश में ऑपरेशन लोटस चलने की खबरें फिर सियासी गलियारों में गर्मा गई हैं। कमलनाथ सरकार को गिराने के लिए भाजपा के बड़े नेता भले ही हॉर्स ट्रेडिंग (विधायकों की खरीद-फरोख्त) को सिरे से मना कर रहे हों, लेकिन कांग्रेस की ओर से लगातार भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया जा रहा है।
 
 
इस बीच कमलनाथ सरकार को समर्थन दे रही बसपा की विधायक रमाबाई ने बड़ा आरोप लगाया है। रमाबाई का कहना हैं कि भाजपा ने कमलनाथ सरकार गिराने के लिए उन्हें 50 करोड़ और मंत्री पद का ऑफर दिया।

इतना ही नहीं, रमाबाई कहती हैं कि ऐसे ऑफर सभी निर्दलीय और दूसरे अन्य विधायकों को भी मिल रहे हैं।
 
रमाबाई का कहना है कि वे पूरी तरह मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ हैं। वे एक अच्छे सीएम हैं और हमेशा उनके साथ ही हैं। ऐसा नहीं है कि पहली बार सरकार में शामिल या समर्थन देने वाले किसी विधायक ने इस तरह का आरोप लगाया है। 
इससे पहले भी कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा था कि भाजपा विधायकों को तोड़ने के लिए 50 करोड़ का ऑफर दे रही है, वहीं सूबे के मुख्यमंत्री कमलनाथ पहले ही कह चुके हैं कि उनके 10 विधायकों के पास मंत्री पद और करोड़ों रुपए के ऑफर आ चुके हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी