थानाधिकारी धोलाराम ने बताया कि कैनपुरा चौराहे के पास एक तेज रफ्तार बस ने वहां खड़ी एक बस को पीछे से टक्कर मार दी जिससे एक महिला सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा तीन अन्य ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में 20 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को रानी के प्राथमिक उपचार केन्द्र ले जाया गया जहां से गंभीर रूप से घायल 19 लोगों को पाली के बांगड अस्पताल रेफर कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान चम्पादेवी (38), चुन्नी लाल सत्तार (22), अर्जुन सिंह (22), पूनम सिंह (19), पप्पूराम (35), गिरधारी सिंह (35) और रावल सिंह (22) के रूप में हुई है।