बस चालक को आया हार्टअटैक, गाड़ी रोक बचाई 60 से अधिक यात्रियों की जान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 30 जनवरी 2024 (19:41 IST)
बालेश्वर। ओडिशा के बालेश्वर जिले में मंगलवार को बस चला रहे एक चालक की दिल का दौरा (heart attack) पड़ने से मौत हो गई। लेकिन उसने अपनी मौत से पहले बस (Bus) को समय रहते रोक दिया और इस तरह 60 से अधिक यात्रियों की जान बचा दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि यह घटना बालेश्वर (Balasore) जिले के पातापुर छक में तड़के हुई।

ALSO READ: UP में 5 साल की बच्ची की हार्टअटैक से मौत, मोबाइल पर देख रही थी कार्टून
 
प्राथमिक सूचना का हवाला देते हुए पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल से पर्यटकों को लेकर यह बस बालेश्वर जिले के पंचलिंगेश्वर मंदिर जा रही थी। उसी बीच उसके चालक को दिल का दौरा पड़ा। उसने बताया कि जैसे ही चालक को दर्द महसूस हुआ, उसने बस सड़क किनारे खड़ी कर दी और वह बेहोश हो गया।

ALSO READ: भोपाल में 2 हादसों में बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे, हार्ट अटैक आने पर ड्राइवर ने बच्चों को किया शिफ्ट, मौके पर मौत
 
पुलिस के मुताबिक चालक शेख अख्तर की इस हालत से घबराए यात्रियों ने स्थानीय पुलिस को बुलाया, जो उन्हें नजदीकी नीलगिरि उपसंभागीय अस्पताल ले गई। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इससे पूर्व अमित दास नामक एक यात्री ने बताया कि चालक की अचानक तबीयत खराब हो गई और उन्होंने बस रोक दी।
 
अमित के अनुसार बस को सड़क के किनारे खड़ी करने के तुरंत बाद चालक बेहोश हो गया। स्थानीय लोग और पुलिस उन्हें अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यात्रियों एवं स्थानीय लोगों ने चालक की सूझबूझ की प्रशंसा की।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख