नई दिल्ली। दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग पर कार सवार एक व्यक्ति ने वाहन से कथित तौर पर मोटरसाइकल को टक्कर मार दी। इस घटना में मोटरसाइकल सवार 30 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार रात को हुई जब एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ने कथित तौर पर मोटरसाइकल पर सवार दीपांशु वर्मा और उनके रिश्तेदार मुकुल वर्मा (20) को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण दीपांशु हवा में उछलकर कार के बोनट पर गिर गया, जबकि मुकुल सड़क पर गिर गया।
उन्होंने कहा कि आरोपी ने कार नहीं रोकी और दीपांशु को आधे किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया, जिसके बाद दीपांशु सड़क पर गिर गया और कार चालक फरार हो गया। दोनों पीड़ितों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां दीपांशु को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि मुकुल को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया। अधिकारी ने कहा कि आरोपी कार चालक को रविवार को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया गया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)