तबलीगी जमात के सदस्यों को शरण देने के मामले में 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Webdunia
शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020 (18:31 IST)
नोएडा। लॉकडाउन का उल्लंघन कर तबलीगी जमात के सदस्यों को शरण देने के मामले में 13 लोगों के खिलाफ सूरजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) हरीश चंदर ने बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद महाराष्ट्र के रहने वाले 10 लोग लॉकडाउन के दौरान निजामुद्दीन से भागकर ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में आ गए थे। 

उन्होंने बताया कि यहां पर एक मस्जिद के इमामों ने उन्हें मस्जिद में शरण दी। डीसीपी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि तबलीगी जमात के सदस्यों को शरण देने वाले इमामों की तलाश की जा रही है। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख