'वेबदुनिया' से बातचीत करते हुए अमित मोहन प्रसाद (प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) ने बताया कि शुक्रवार को कुल 14 जिलों में तबलीगी जमात के लोगों से गाजियाबाद में 1, आगरा में 5, कानपुर नगर में 6, शामली में 2, जौनपुर में 2, मेरठ में 5, हापुड़ में 1, गाजीपुर में 1, आजमगढ़ में 4, फिरोजाबाद में 4,
हरदोई में 1, प्रतापगढ़ में 2, सहारनपुर में 12, और शाहजहांपुर में 1, इस तरह से कुल 14 जनपदों में 47 मामले मिले हैं।
उन्होंने कहा कि जहां-जहां भी संक्रमण के प्रकरण आ रहे हैं, वहां जिलाधिकारी के नेतृत्व में प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में टेस्टिंग कम होती थी, उन सभी को निर्देशित कर दिया गया कि जहां भी सर्दी, खांसी, बुखार, निमोनिया के मामले हों तो ऐसे 4 सैम्पल प्रत्येक जिले में हर दिन लिए जाएं।