Allu Arjun news in hindi : हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में महिला की मौत के मामले में फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। इस मामले में अल्लू अर्जुन की सिक्योरिटी एजेंसी और संध्या थिएटर के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। अल्लू अर्जुन की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होते ही तहलका मचा रही है।
बुधवार रात हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म 'पुष्पा 2' का प्रीमियर शो रखा गया था। फैंस तब बेकाबू हो गए जब सुनने में आया कि अल्लू अर्जुन स्क्रीनिंग में पहुंचने वाले हैं। अपने फेवरेट स्टार को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और वहां भगदड़ मच गई थी। हादसे में रेवती नाम की महिला कि मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में अल्लु अर्जुन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।