सामंथा-नागा चैतन्य के तलाक पर टिप्पणी से भड़के नागार्जुन, मंत्री कोंडा सुरेखा के खिलाफ दायर किया मुकदमा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024 (23:06 IST)
Samantha-Naga Chaitanya divorce case : तेलुगू फिल्मों के सुपर स्टार नागार्जुन ने अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक के लिए विपक्षी भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता केटी रामाराव को जिम्मेदार ठहराने वाला बयान देने के लिए तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा के खिलाफ बृहस्पतिवार को मानहानि का मुकदमा दायर किया।
 
प्रभु और चैतन्य ने राजनीति में उनका नाम घसीटने के लिए मंत्री की आलोचना की। उन्होंने कहा कि उनका तलाक आपसी सहमति से लिया गया फैसला है। चैतन्य के पिता नागार्जुन ने बुधवार को मंत्री की आलोचना की थी और अब उन्होंने सुरेखा के खिलाफ नामपल्ली अदालत में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 356 के तहत मानहानि का मुकदमा दायर किया है।
ALSO READ: डॉक्टर ने सामंथा रूथ प्रभु को बताया स्वास्थ्य निरक्षर, अभिनेत्री ने किया पलटवार
नागार्जुन ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि मंत्री की टिप्पणी ने उनके परिवार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है। नागार्जुन के बेटे चैतन्य ने शिकायत की एक प्रति अपने सोशल मीडिया पर साझा की। शिकायत के मुताबिक, यह बयान जनता को गलत जानकारी देने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से दिया गया, जिसका उद्देश्य राजनीतिक लाभ और सनसनी फैलाने के लिए शिकायतकर्ता और उनके परिवार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना था। शिकायत के मुताबिक, यह कृत्य एक अपराध है।
 
नागार्जुन ने सुरेखा पर जानबूझकर झूठे आरोप गढ़ने का भी आरोप लगाया जबकि वह इस झूठ से ‘पूरी तरह वाकिफ’ थीं। चिरंजीवी, जूनियर एनटीआर, अल्लू अर्जुन, नानी, चिन्मई श्रीपदा, वेंकटेश, प्रकाश राज और खुशबू जैसे कई कलाकारों ने मंत्री की टिप्पणी की आलोचना की। बाद में सुरेखा ने अपना बयान वापस ले लिया।
ALSO READ: सामंथा से तलाक के 3 साल बाद नागा चैतन्य ने की शोभिता धुलिपाला संग सगाई, देखिए तस्वीरें
सामंथा ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा कि चैतन्य के साथ उनके अलगाव के पीछे ‘कोई राजनीतिक साजिश’ नहीं थी। दोनों ने 2021 में शादी खत्म करने की घोषणा की थी। चैतन्य ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि तलाक उनके जीवन के ‘सबसे दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण’ फैसलों में से एक था और सुरेखा के दावे ‘हास्यास्पद’ हैं।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख