MP : मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने पर मामला दर्ज, क्राइम ब्रांच कर रही है जांच

शनिवार, 12 अगस्त 2023 (22:46 IST)
Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में क्राइम ब्रांच पुलिस थाना में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर मुख्यमंत्री एवं मुख्यमंत्री कार्यालय की छवि धूमिल करने वालों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। क्राइम ब्रांच टीम द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है। 
 
आधिकारिक जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने बताया कि एडवोकेट पंकज पालीवाल द्वारा लिखित आवेदन में उल्लेख किया गया था कि लघु एवं मध्यम श्रेणी संविदाकार संघ बसंत विहार कॉलोनी, लश्कर, ग्वालियर संस्था के लेटर पेड पर ज्ञानेन्द्र अवस्थी के हस्ताक्षरित कूटरचित दस्तावेज तैयार कर मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश एवं मुख्यमंत्री कार्यालय की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है।
 
चंदेल ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। बसंत विहार के चारों सेक्टर में लघु एवं मध्यम श्रेणी संविदाकार संघ नाम की कोई संस्था नहीं पाई गई। साथ ही ज्ञानेन्द्र अवस्थी नाम के व्यक्ति का भी कोई पता नहीं चला है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी