सुशांत सिंह राजपूत की हुई है हत्या, की जाए CBI जांच : पप्पू यादव

सोमवार, 15 जून 2020 (14:30 IST)
पटना। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर रविवार को बिहार में विभिन्न दलों के नेताओं ने शोक प्रकट किया। राजपूत बिहार के रहने वाले थे। राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजपूत के निधन पर दु:ख जताया। जनाधिकार पार्टी प्रमुख पप्पू यादव ने कहा कि सुशांतसिंह राजपूत की हत्या कर दी गई है, वे आत्महत्या नहीं कर सकते। मैं इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करता हूं।
ALSO READ: सुशांत सिंह राजपूत : घर-परिवार, पड़ोसी सभी की जुबान पर एक ही सवाल, आखिर क्यों?
कांग्रेस के नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया कि आत्महत्या कोई समाधान नहीं है। विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शोक संदेश जारी किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उन्हें इस बात पर भरोसा ही नहीं हो रहा कि सुशांत अब नहीं हैं।
ALSO READ: संयोग या कुछ और… मशहूर पेंटर ‘व‍िंसेंट वेन गॉग’ और ‘सुशांत सिंह राजपूत’ की ‘आत्‍महत्‍या’ का कनेक्‍शन!
पूर्व सांसद लवली आनंद और पप्पू यादव अभिनेता के राज्य में स्थित घर गए और राजपूत के पिता के प्रति संवदेना व्यक्त की। उन्होंने इस मामले में संदेह जताते हुए सीबीआई जांच की मांग की।

आम आदमी पार्टी की राज्य इकाई ने बयान जारी कर आरोप लगाया कि फिल्म उद्योग में 'बिहारियों के खिलाफ बैर की भावना' के कारण अभिनेता को 34 साल की कम उम्र में मौत को गले लगाना पड़ा।  (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी