kia car fire: मोरबी में एक किआ कार में आग लगने से सिरेमिक कारोबारी की जलकर मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरेमिक डीलर अजय गोपानी की किआ कार में अचानक आग लग गई और कार जलकर खाक हो गई। लेकिन अन्य सामान सुरक्षित मिला है।
मिली जानकारी के अनुसार वे लीलापार कैनाल रोड से गुजर रहे थे तभी किसी तकनीकी कारण से गाड़ी में आग लग गई और देखते ही देखते पूरी कार आग की चपेट में आ गई। इस आगजनी की घटना के बाद कार के दरवाजे लॉक हो गए और वे बाहर नहीं निकल सके जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मोरबी में रावापार के पास एक्सपर्ट सेरामिक्स नामक फैक्ट्री का मालिक अजय नानजीभाई गोपानी (39) नाम का एक युवक है, जो कि किआ कंपनी की कार के साथ दोपहर 1 बजे के आसपास लीलापार नहर रोड से गुजर रहा था तभी किसी वजह से उनकी कार में आग लग गई।ALSO READ: महाराष्ट्र सरकार ने देसी गायों को राज्यमाता - गोमाता किया घोषित
सूचना मिलते ही मोरबी नगर पालिका के अग्निशमन विभाग की टीम तुरंत अग्निशमन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए पानी की बौछार की। इसकी सूचना मोरबी ए डिवीजन पुलिस को दी गई और पुलिस ने घटना दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मोरबी नगर पालिका के अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्रसिंह जाडेजा ने बताया कि कार में आग लगने से एक युवक की मौत हो गई और आग पर काबू पाने के तुरंत बाद मृत युवक के शव को कार से बाहर निकाला गया। कार से एक बैग बरामद हुआ जिसमें से पांच लाख रुपए नकद, एक पिस्तौल, 8 मोबाइल और 1 घड़ी बरामद हुई। मौके पर ही पुलिस की मौजूदगी में मृतक युवक के पारिवारिक भाई को सभी वस्तुएं सौंप दी गईं।