OMG, हरियाणा के ट्रक का दिल्ली में कटा 2.05 लाख का चालान

शुक्रवार, 13 सितम्बर 2019 (08:54 IST)
नई दिल्ली। हरियाणा के एक ट्रक को दिल्ली में यातायात नियमों का पालन नहीं करना खासा महंगा पड़ गया। परिवहन विभाग ने मौके पर ट्रक का 2.05 लाख का चालान बना दिया। यह नए नियम लागू होने के बाद सबसे बड़ा चालान है। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक के पास गाड़ी के महत्वपूर्ण कागजात नहीं थे। 
 
ALSO READ: New Motor vehicle Act : कहीं चालान की मार, कहीं राहत की बौछार
हरियाणा के जिस ट्रक पर लाखों का जुर्माना लगा है उसका नंबर एचआर69 सी7473 है। ट्रक ने ओवरलोडिंग कर रखी थी और आरसी, फिटनेस, इंश्योरेंस, पीयूसी और लाइसेंस भी नहीं था।
 
ट्रक चालक के साथ मालिक का भी चालान बनाया गया। दोनों चालान मिलाकर राशि 2.05 लाख रुपए तक पहुंची गई। ट्रक मालिक ने भी गुरुवार को रोहिणी कोर्ट में चालान भरकर ट्रक को छुड़ा लिया।

ALSO READ: पीते हो फिर भी डरते हो 10000 के चालान से, पिलाने वालो ने ढूंढा नायाब तरीका...
उल्लेखनीय है कि नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से यातायात पुलिस यातायात नियमों को लेकर काफी सख्त नजर आ रही है। इससे पहले भी कई लोगों के हजारों रुपए के चालान बने हैं। हालांकि लाखों रुपए के चालान कम ही बने हैं।  

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी