विजयवाड़ा में टीडीपी के विधायकों और सांसदों से बातचीत में उन्होंने सोमवार को कहा, 'नोटबंदी हमारी मर्जी नहीं थी, फिर भी वह कदम उठाया गया। नोटबंदी के 40 दिन बाद भी, हमारे पूरे प्रयासों के बावजूद, अभी भी कई सारी समस्याएं हैं और कोई हल नजर नहीं आ रहा।'
उल्लेखनीय है कि नायडू ने पीएम मोदी के ऐलान के बाद, इस कदम का क्रेडिट लेते हुए कहा था कि वह लगातार प्रधानमंत्री से भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए उच्च मूल्य की करंसी बंद करने की वकालत कर रहे थे। हाल ही में उन्हें मुख्यमंत्रियों की एक कमेटी का प्रमुख भी बनाया गया था जिसका काम कैशलेस इकॉनमी का रोडमैप तैयार करना है। उन्होंने ट्वीट करके भी कहा था कि नोटबंदी 'टीडीपी की नैतिक जीत' है।