प्राप्त समाचार के अनुसार भूस्खलन के चलते सुदूर लाहौल स्पीति जिले में भूस्खलन से चेनाब नदी का बहाव ही अवरुद्ध हो गया है और इस भूस्खलन से हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से कहर बरप गया है। चेनाब नदी राज्य की सबसे बड़ी नदी है और इसे स्थान तौर पर चंद्रभागा के नाम से भी जाना जाता है। राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है और 2 हजार लोगों को इलाके से निकाल लिया गया है। धारा के अवरुद्ध हो जाने से झील बन जाने का खतरा पैदा हो गया है।