स्थानीय गोकुलपुर वार्ड के उमेश वशिष्ठ ने प्रधानमंत्री को लिखे खत में कहा कि देश के टीवी चैनलों द्वारा चीन में बनी ऐसे कार्टून फिल्म और सीरियल दिखाए जा रहे हैं जिसका बच्चों के मन-मस्तिष्क पर बुरा असर पड़ रहा है। ऐसे कार्टून को देखकर बच्चे चिड़चिड़े, गुस्सैल और जिद्दी होते जा रहे हैं। टेढ़े-मेढ़े चेहरे वाले कैरेक्टर को देखकर देश के मासूम बच्चे उन्हें अपना आइडल मानकर उनकी तरह अपने घर परिवार और समाज से व्यवहार कर रहे हैं।